Skip to main content

किसान आंदोलन : जींद में राकेश टिकैत ने भरी हुंकार - महापंचायत ने रखी ये 5 मांगे

 


जींद के कंडेला में बुधवार को महापंचायत हुई जिसमें पांच प्रस्ताव पास किए गए हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस महापंचायत के मंच से इन पांच प्रस्तावों की घोषणा की तो महापंचायत में बैठे हुए सभी लोगों ने हाथ उठाकर राकेश टिकैत के पांच प्रस्तावों का समर्थन किया।

महापंचायत में हुए पांच प्रस्तावों में सबसे प्रमुख है, तीनों कृषि कानूनों की वापसी का प्रस्ताव। दूसरा प्रस्ताव एमएसपी पर कानून बनने का लाया गया। तीसरे में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने और चौथे प्रस्ताव में दिल्ली में पकड़े गए ट्रैक्टर व लोगों को रिहा करने की बात कही गई। पांचवां प्रस्ताव किसानों के कर्ज माफ करने का था।
 
सूत्रों के हवाले से पता चला की जींद की इस महापंचायत में हद से ज्यादा भीड़ थी।बताया जाता है कि राकेश टिकैत जब मंच पर बोलने वाले थे तो उससे कुछ मिनट पहले ही मंच टूट गया। उस समय गुरनाम सिंह चढूनी और राकेश टिकैत मंच पर थे। जैसे ही मंच टुटा मंच के टूटते ही वहां हड़कंप मच गया लेकिन कुछ समय पश्चात ही टिकैत दोबारा मंच पर आए। इसके बाद उन्होंने कहा कि मंच भाग्यवानों के टूटते हैं।

इस महापंचायत के मंच पर राकेश टिकैत के पहुंचने के बाद सबसे पहले हल देकर सम्मानित किया गया। जैसे ही राकेश टिकैत मंच पर गए तो वहां जितने भी लोग थे सभी के सभी अपनी-अपनी जगहों से खड़े हो गए और राकेश टिकैत ने मंच से ही हाथ जोड़कर लोगों को बैठने की अपील की। इस महापंचायत के मौके पर पहुंचे हुए भाकियू के महासचिव ने कहा कि दिल्ली में एक लाख लोग हैं, एक करोड़ होने चाहिए। महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि जब भी संदेश आए सभी दिल्ली पहुंचे।

Comments

Popular posts from this blog

हरियाणा : पड़ोस की लड़की से किया प्रेम विवाह - लड़की के भाइयो ने जान से मार डाला

  हरियाणा के पानीपत में 45 दिन पहले पड़ोस की ही एक लड़की से प्रेम विवाह करने वाले उस युवक की खुले-आम मुहल्ले में ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर हत्या की गई। लड़की के भाइयों ने ही उस युवक को चाकू से मारा । युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके स्वजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने ही हत्या की है। वे उन्हें कई दिन से धमकी दे रहे थे। दो सप्ताह पहले भी उस हमला किया गया था। मृतक के पिता ने बताया कि लड़की के मामा का लड़का फरार है। इस लड़के के भाई ने पुलिस को बताया है कि छोटे भाई का कुछ झगड़ा तो हुआ था। इस वारदात को अंजाम भावना चौक के पास हुई। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वारदात से आधे घंटे पहले ही विवाहिता के भाई ने घर पर आकर धमकी भी दी थी  कि नीरज के तीन और भाइयों की हत्या की जाएगी। इससे पीड़ित का परिवार बहुत डरा हुआ है।स्वजनों का कहना है कि ये आनर किलिंग है। हत्यारों को पुलिस जल्द से जल्द पकड़े। शनिवार को सामान्य अस्पताल में डा. संजीव गुप्ता, डा. नेहा सहित तीन डाक्टरों के बोर्ड ने नीरज को शव का पोस्टमार्टम किया और उसके परिवार वालों को दे दिया । नीरज के शरीर पर चाकू के 16 निशान म

Delhi News : केजरीवाल सरकार डेढ़ लाख रुपये से भी कम में देने जा रही फ्लैट

  दिल्ली सरकार ने एक नया कदम उठाया है जो गरीब लोगों के लिए बहुत ही कारगर है दिल्ली सरकार झुग्गी -झोपडी वालों को फ्लैट देने जा रही है। ये फ्लैट दिल्ली सरकार बहुत ही कम कीमत पर झुग्गी वालों को देना छाती है । दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना लागू की है।जिसमे सामान्य वर्ग के झुग्गी वाले को 1 लाख 42 हजार में तैयार फ्लैट मिलेगा, वहीं अनुसूचित वर्ग के झुग्गी वाले को 31 हजार में ही फ्लैट मिल जाएगाा। फ्लैट पर आने वाला अन्य खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं की है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी वालों के लिए दिल्ली सरकार ने जो व्यवस्था की गई है उसके अनुसार सामान्य वर्ग से झुग्गी के बदले फ्लैट देने के लिए एक व्यक्ति से 1 लाख 12 हजार रुपये फ्लैट के लिए जाएंगे। जबकि 30 हजार की राशि रखरखाव के लिए ली जाएगी। जबकि अनुसूचित जाति के झुग्गी वाले को फ्लैट के लिए मात्र एक हजार रुपये देने होंगे। जबकि 30 हजार रुपये रखरखाव के लिए देने होंगे। इस तरह यह फ्लैट उन्हें मात्र 31 हजार में पड़ेगा। ये फ्लैट साढ़े 32 वर्ग मीटर में बनाए गए हैं। इनमें दो

हादसा : मोबाइल फटने से युवक की मौत - 7 महीने पहले हुई थी शादी

  ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर कस्बे के मोहल्ला रावतिया का रहने वाला एक 20 वर्ष का युवक अपने मोबाइल में इयरफोन लगाकर बातें कर  रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरी और गिरने से मोबाईल फोन फट गया और इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक गौतम भारतीय की लॉकडाउन के अंदर 7 महीने पहले ही शादी हुई थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का और माँ का बहुत बुरा हाल है मृतक के भाई ने ये सूचना पुलिस को दी पुलिस सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची और  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई पुरुषोत्तम का कहना है कि गौतम भारतीय खेत में घूमने गया था और मौसम खराब हो गया वहां खेत में  झोपड़ी डाल रखी थी वो वहां बैठ गया और उसने सोचा की बारिश बंद होने के बाद ही घर जाँऊगा।  इस बीच वह तेज बारिश में घिर गया. परिजनों ने उसकी रात भर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. पड़ोस के लोग जब पशुओं के लिए चारा लेने खेतों में गए थे। उन्होंने झोपड़ी में चारपाई पर गौतम को पड़े देखा। उसके मुंह और कान से खून बह रहा था और वह बुरी तरह झुलस गया था. पुरुषोत्तम का कहना है क