Skip to main content

Mumbai News : 5 सितारा होटल में अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़

 


एक अभिनेत्री जो मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में शूटिंग के लिए ठहरी हुई थी उसके साथ हुआ दुर्व्यवहार। पीड़ित अभिनेत्री का कहना है की वह एक वेब श्रृंखला के शूटिंग के दौरान होटल में ठहरी थी। पीड़ित अभिनेत्री का कहना है की, शूटिंग से लौटने के बाद होटल के वॉशरूम में वह अपने कपड़े बदलने के लिए गई थी। तभी होटल के ही एक कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। पीड़ित अभिनेत्री ने NM जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सूत्रों के हवालों से पता चला है की ऐसी गलत घटना दक्षिण मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शनिवार को हुई । वह अभिनेत्री उस होटल की 37 वीं मंजिल पर रुकी हुई थी, वह वॉशरूम में कपड़े बदलने गई थी। जैसे ही उसने उस आदमी को देखा तभी पीड़िता ने शोर मचाया , यह सब देख आरोपी ने अभिनेत्री का मुंह दबाने की कोशिश करने लगा। लेकिन जैसे -तैसे अभिनेत्री ने  अपने -आप को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और शोर मचाते हुए भाग कर वॉशरूम के बाहर आ गई

तभी  वहां अन्य कर्मचारी भी जमा हो गए। पीड़ित अभिनेत्री ने सारी घटना सभी को बताई और सभी ने आरोपी को खूब पीटा और पकड़कर पुलिस में पकड़वा दिया। NM जोशी मार्ग पुलिस ने आरोपी दिलेश्वर महंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें यौन शोषण भी शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

हरियाणा : पड़ोस की लड़की से किया प्रेम विवाह - लड़की के भाइयो ने जान से मार डाला

  हरियाणा के पानीपत में 45 दिन पहले पड़ोस की ही एक लड़की से प्रेम विवाह करने वाले उस युवक की खुले-आम मुहल्ले में ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर हत्या की गई। लड़की के भाइयों ने ही उस युवक को चाकू से मारा । युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके स्वजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने ही हत्या की है। वे उन्हें कई दिन से धमकी दे रहे थे। दो सप्ताह पहले भी उस हमला किया गया था। मृतक के पिता ने बताया कि लड़की के मामा का लड़का फरार है। इस लड़के के भाई ने पुलिस को बताया है कि छोटे भाई का कुछ झगड़ा तो हुआ था। इस वारदात को अंजाम भावना चौक के पास हुई। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वारदात से आधे घंटे पहले ही विवाहिता के भाई ने घर पर आकर धमकी भी दी थी  कि नीरज के तीन और भाइयों की हत्या की जाएगी। इससे पीड़ित का परिवार बहुत डरा हुआ है।स्वजनों का कहना है कि ये आनर किलिंग है। हत्यारों को पुलिस जल्द से जल्द पकड़े। शनिवार को सामान्य अस्पताल में डा. संजीव गुप्ता, डा. नेहा सहित तीन डाक्टरों के बोर्ड ने नीरज को शव का पोस्टमार्टम किया और उसके परिवार वालों को दे दिया । नीरज के शरीर पर चाकू के 16 निशान म

Delhi News : केजरीवाल सरकार डेढ़ लाख रुपये से भी कम में देने जा रही फ्लैट

  दिल्ली सरकार ने एक नया कदम उठाया है जो गरीब लोगों के लिए बहुत ही कारगर है दिल्ली सरकार झुग्गी -झोपडी वालों को फ्लैट देने जा रही है। ये फ्लैट दिल्ली सरकार बहुत ही कम कीमत पर झुग्गी वालों को देना छाती है । दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना लागू की है।जिसमे सामान्य वर्ग के झुग्गी वाले को 1 लाख 42 हजार में तैयार फ्लैट मिलेगा, वहीं अनुसूचित वर्ग के झुग्गी वाले को 31 हजार में ही फ्लैट मिल जाएगाा। फ्लैट पर आने वाला अन्य खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं की है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी वालों के लिए दिल्ली सरकार ने जो व्यवस्था की गई है उसके अनुसार सामान्य वर्ग से झुग्गी के बदले फ्लैट देने के लिए एक व्यक्ति से 1 लाख 12 हजार रुपये फ्लैट के लिए जाएंगे। जबकि 30 हजार की राशि रखरखाव के लिए ली जाएगी। जबकि अनुसूचित जाति के झुग्गी वाले को फ्लैट के लिए मात्र एक हजार रुपये देने होंगे। जबकि 30 हजार रुपये रखरखाव के लिए देने होंगे। इस तरह यह फ्लैट उन्हें मात्र 31 हजार में पड़ेगा। ये फ्लैट साढ़े 32 वर्ग मीटर में बनाए गए हैं। इनमें दो

हादसा : मोबाइल फटने से युवक की मौत - 7 महीने पहले हुई थी शादी

  ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर कस्बे के मोहल्ला रावतिया का रहने वाला एक 20 वर्ष का युवक अपने मोबाइल में इयरफोन लगाकर बातें कर  रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरी और गिरने से मोबाईल फोन फट गया और इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक गौतम भारतीय की लॉकडाउन के अंदर 7 महीने पहले ही शादी हुई थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का और माँ का बहुत बुरा हाल है मृतक के भाई ने ये सूचना पुलिस को दी पुलिस सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची और  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई पुरुषोत्तम का कहना है कि गौतम भारतीय खेत में घूमने गया था और मौसम खराब हो गया वहां खेत में  झोपड़ी डाल रखी थी वो वहां बैठ गया और उसने सोचा की बारिश बंद होने के बाद ही घर जाँऊगा।  इस बीच वह तेज बारिश में घिर गया. परिजनों ने उसकी रात भर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. पड़ोस के लोग जब पशुओं के लिए चारा लेने खेतों में गए थे। उन्होंने झोपड़ी में चारपाई पर गौतम को पड़े देखा। उसके मुंह और कान से खून बह रहा था और वह बुरी तरह झुलस गया था. पुरुषोत्तम का कहना है क