Sunday, April 4, 2021

यूपी: प्रधान पद के उम्मीदवार को चुनाव प्रचार के दौरान मारी गोली - हालत गंभीर


 उत्तरप्रदेश में जुल्म दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वारदात बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र में औसिक्का गांव में शनिवार की रात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधान पद के दावेदार शकील (32 वर्ष) को बाइक सवार लोगों ने गोली मार कर घायल कर दिया। पहले उन्हें बड़ौत के एक निजी अस्पताल में लेकर आए, यहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। शकील गांव औसिक्का से प्रधान पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। घटना के वक्त वह कुछ लोगों के साथ गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। गांव के बाहरी हिस्से में जनसंपर्क के दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें गोली मार दी। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से शकील जमीन पर गिर गए और हमलावर भाग निकले। 


एक गोली शकील के हाथ और दूसरी गोली जांघ में लगी है। सूचना पर कोतवाल अजय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है । 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts