Skip to main content

Survey : Top 5 कम की लिस्ट में केजरीवाल और उद्धव - 5 सबसे खराब में खट्टर का नाम

 


देश में जाने -माने मुख्यमंत्रियों के बारे में अगर चर्चा की जाती है तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे आगे आता है। लेकिन एबीपी न्यूज-सी ने एक सर्वे के अनुसार पसंदीदा मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में योगी का नाम टॉप 10 में नहीं आता है। एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लोग सबसे अधिक  पसंद करते हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम आता है। वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम सबसे ख़राब मुख्यमंत्रियों की सूची में सबसे आगे है।

इस एबीपी न्यूज-सी के सर्वे में यह पता चला है कि देश में चल रहे कई तरह के मतभेद के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। इस सर्वे में टॉप 10 अच्छे मुख्यमंत्रियों में केजरीवाल और पटनायक के अलावा आंध्र प्रदेश के सीएम, जगनमोहन रेड्डी, केरल के पी विजयन, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल, प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का नाम शामिल है।

एबीपी और सीवोटर ने अपने सर्वे में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सबसे ख़राब मुख्यमंत्री बताया गया है। इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर का नाम आता है। इस सूची में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनिसामी का नाम भी शामिल  है।

सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि यदि अभी लोकसभा के चुनाव किए जाते हैं तो एनडीए की ही जीत निश्चित होगी।  58 प्रतिशत लोग एनडीए के पक्ष में , 28 प्रतिशत लोग यूपी के पक्ष में और तीसरा मोर्चा के पक्ष में 14 प्रतिशत लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले AIMIM ने भी उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से पैर जमाने की तैयारी कर ली है। बिहार में जीत हासिल करने के बाद अब ओवैसी बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हरियाणा : पड़ोस की लड़की से किया प्रेम विवाह - लड़की के भाइयो ने जान से मार डाला

  हरियाणा के पानीपत में 45 दिन पहले पड़ोस की ही एक लड़की से प्रेम विवाह करने वाले उस युवक की खुले-आम मुहल्ले में ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर हत्या की गई। लड़की के भाइयों ने ही उस युवक को चाकू से मारा । युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके स्वजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने ही हत्या की है। वे उन्हें कई दिन से धमकी दे रहे थे। दो सप्ताह पहले भी उस हमला किया गया था। मृतक के पिता ने बताया कि लड़की के मामा का लड़का फरार है। इस लड़के के भाई ने पुलिस को बताया है कि छोटे भाई का कुछ झगड़ा तो हुआ था। इस वारदात को अंजाम भावना चौक के पास हुई। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वारदात से आधे घंटे पहले ही विवाहिता के भाई ने घर पर आकर धमकी भी दी थी  कि नीरज के तीन और भाइयों की हत्या की जाएगी। इससे पीड़ित का परिवार बहुत डरा हुआ है।स्वजनों का कहना है कि ये आनर किलिंग है। हत्यारों को पुलिस जल्द से जल्द पकड़े। शनिवार को सामान्य अस्पताल में डा. संजीव गुप्ता, डा. नेहा सहित तीन डाक्टरों के बोर्ड ने नीरज को शव का पोस्टमार्टम किया और उसके परिवार वालों को दे दिया । नीरज के शरीर पर चाकू के 16 निशान म

हादसा : मोबाइल फटने से युवक की मौत - 7 महीने पहले हुई थी शादी

  ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर कस्बे के मोहल्ला रावतिया का रहने वाला एक 20 वर्ष का युवक अपने मोबाइल में इयरफोन लगाकर बातें कर  रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरी और गिरने से मोबाईल फोन फट गया और इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक गौतम भारतीय की लॉकडाउन के अंदर 7 महीने पहले ही शादी हुई थी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का और माँ का बहुत बुरा हाल है मृतक के भाई ने ये सूचना पुलिस को दी पुलिस सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची और  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई पुरुषोत्तम का कहना है कि गौतम भारतीय खेत में घूमने गया था और मौसम खराब हो गया वहां खेत में  झोपड़ी डाल रखी थी वो वहां बैठ गया और उसने सोचा की बारिश बंद होने के बाद ही घर जाँऊगा।  इस बीच वह तेज बारिश में घिर गया. परिजनों ने उसकी रात भर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. पड़ोस के लोग जब पशुओं के लिए चारा लेने खेतों में गए थे। उन्होंने झोपड़ी में चारपाई पर गौतम को पड़े देखा। उसके मुंह और कान से खून बह रहा था और वह बुरी तरह झुलस गया था. पुरुषोत्तम का कहना है क

चीन ने बनाया नकली सूरज - असली सूरज से भी है दस गुना अधिक गर्म

  इन्सान की कुछ और कर दिखाने की चाहत ने ही विज्ञान को जन्म दिया जिसके फलस्परूप इंसान की जिंदगी ही बदल गई। सभी देशो में तकनीक के मामले में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ सी लगी हुई है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार ऐसा लग रहा है जैसे चीन ने तकनीक के मामले में अमेरिका, ब्रिटेन और जापान जैसे विकसित देशों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। चीन की सरकारी मीडिया की माने तो उन्होंने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि चीन ने  सफलतापूर्वक कृत्रिम सूरज का निर्माण कर लिया है। चीन के वैज्ञानिकों के अनुसार ये ऐसा परमाणु फ्यूजन है, जो असली सूरज से भी दस गुना ज्यादा ऊर्जा देगा। कृत्रिम सूरज का प्रकाश भी असली सूरज की तरह तेज होगा। चीन वर्ष 2006 से की कृत्रिम सूरज बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा था। इस प्रोजेक्ट की सफलता ने दुरी दुनिया में चीन का लोहा मनवा दिया है। चीन ने कृत्रिम सूरज को HL-2M नाम दिया है इस प्रोजेक्ट पर चाइना नेशनल न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन के साथ साउथवेस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स के वैज्ञानिकों ने दिन रात मेहनत करके एक सपने जैसे काम को हकीकत में बदल दिया। चीनी मीडिया के