Wednesday, June 2, 2021

अगर हालात में हुआ सुधार तो लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील : मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा

 


बेंगलूरु. कर्नाटक में इस वक्त कोरोना ने अपनी पकड़ को थोड़ा ढीला छोड़ दिया हे क्योंकि कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन लगाने जो कदम उठाया था उससे कोरोना संक्रमण थोड़ा कम हो गया ऐसे हालत को देखते हुए हर राज्य की सरकार ने लॉकडाउन को हटाने का निर्णय लिया है लेकिन कर्नाटक सरकार इस मामले में अभी भी सोच -विचार कर रही है कि लॉकडाउन हटाया जाए या नहीं साफ नहीं हो रहा है। पिछले तीन सप्ताह से लागू मौजूदा लॉकडाउन 7 जून की सुबह 6 बजे तक प्रभावी है। मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के बारे में सरकार 5 या 6 जून को ही सही निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य तकनीकी सलाहकार समिति ने अभी लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई सिफारिश नहीं की है। येडि ने कहा कि जनता ने साथ दिया तो लॉकडाउन नहीं बढ़ाना पड़ेगा। सब कुछ अगले एक सप्ताह की स्थिति पर निर्भर करेगा।यदि जनता हर नियम का पालन करेगी तो शायद स्तिथि में पहले जैसे सुधार हो जाए ।

 लॉकडाउन के खत्म होने से पहले 6 जून तक हालात को देखते हुए इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा। फिर, पाबंदियों को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे। इससे पहले विशेषज्ञों और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ भी बैठक होगी। येडियूरप्पा ने कुछ जिलों में अधिक मामले आने को लेकर भी चिंता जताई। येडि ने कहा कि कुछ जिलों में कोरोना के नए मामले हमारी उम्मीदों से ज्यादा आ रहे हैं।

 येडियूरप्पा ने कहा कि गृह मंत्रालय ने राज्यों को 30 जून तक पाबंदियां जारी रखने की सलाह दी है मंत्रालय ने इसका फैसला राज्यों पर छोड़ा है। हालात के हिसाब से लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देने या इसे आगे जारी रखने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। लॉकडाउन से प्रभावित हुए लोगों के लिए दूसरे राहत पैकेज की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर येडियूरप्पा ने कहा कि इसकी तैयारी चल रही है। 22 मई को 1250 करोड़ रुपए के पहले राहत पैकेज की घोषणा में कई वर्गों को शामिल नहीं किया गया था उसी को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद येडियूरप्पा ने दूसरे राहत पैकेज की घोषणा के आदेश दिए थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts