कर्नाटक : निजी अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीन की दरें तय
बेंगलूरु : Covid-19 ने हमारे सारे देश को एक गरीबी रेखा की तरफ ले जाने का काम किया है जिससे सरकार ने हर चीज के दामों में बढ़ोतरी की है उसी प्रकार सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीन की उच्चतम दरें तय कर दी हैं। उप मुख्यमंत्री और कोविड-19 पर मंत्रियों के कार्यबल के प्रमुख डॉ. सी. एन. अश्वथ नारायण (Dr. C. N. Ashwathnarayan) ने बताया कि अस्पताल कोविशील्ड के लिए 780 रुपए, कोवैक्सीन के लिए 1,410 रुपए और स्पूतनिक के लिए 1,145 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे। दरों में 150 रुपए की टीकाकरण सेवा शुल्क भी शामिल है। सरकार ने कहा कि जो अस्पताल तय दर से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाएगा उस अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में गत 24 घंटे में कोविड के 10,959 नए मामले मिले जबकि संक्रमण से उबरे 20,246 मरीजों को छुट्टी मिली। राज्य में अभी तक संक्रमित 27,28,248 लोगों में से 24,80,411 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही रिकवरी दर 90.91 फीसदी पहुंच गई है। 2,15,525 एक्टिव मामले हैं। राज्य में कोविड से 32,291 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 192 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। राज्य में मृत्यु दर 1.18 फीसदी है।इन सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने ये कदम उठाया है ।
No comments:
Post a Comment