Monday, September 27, 2021

लखनऊ : रेस्टोरेंट में वेटर की चाकू से घोपकर हत्या : 5 गिरफ्तार

 लखनऊ मे विकासनगर के गल्लामंडी के पास महाबली किचन रेस्टोरेंट में शराब के नशे में कर्मचारियों के बीच झगड़ा हो गया ।इसी दौरान 22 साल के वेटर ऋषि थापा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी हत्या करने के आरोप मे पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे मामले की पूछताछ की जा रही है। वहीं स्वजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोहिया अस्पताल में हंगामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने से रोका। हालांकि पुलिस अधिकारियों के दिलासा देने पर शांत हो गये।


प्रभारी निरीक्षक विकासनगर इंस्पेक्टर आनंद तिवारी के मुताबिक ऋषि थापा राजाजीपुरम के रहने वाले थे। शनिवार देर रात रेस्टोरेंट बंद होने के बाद ऋषि का कर्मचारी लकी रावत से झगड़ा हो गया। कुछ और कर्मचारियों से भी गाली-गलौज हुई और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लकी ने ऋषि पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमले से ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गया।


वारदात को अंजाम देकर कर्मचारी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल ऋषि को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पुलिस टीम ने दबिश देकर लकी समेत अन्य कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। हत्यारोपित समेत अन्य से पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


इसके साथ ही रेस्टोरेंट संचालक सुमित को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस के मुताबिक लकी सबौली का रहने वाला है। नशेबाजी के दौरान वेटर और कर्मचारियों के मारपीट हुई थी।

Qries

प्रभारी निरीक्षक आनंद तिवारी के मुताबिक  रेस्टोरेंट संचालक सुमित ने बताया कि ऋषि को शनिवार को ही काम पर रखा गया था। रविवार से उसे काम की शुरूआत करनी थी। रात में सभी कर्मचारी सोने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी उन्हें जानकारी नही है।


पुलिस ने ऋषि को देर रात को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौत के बाद शव को मर्च्युरी में रखा गया था। रविवार को जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। उसी समय परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। विकासनगर पुलिस पर आरोप लगाया कि वह तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। हालांकि पुलिस ने आरोप को निराधार बताया। हत्या का मुकदमा दर्ज होने की बात कही।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts