बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा - विधायक के बेटे-बहू सहित 7 की मौत
मंगलवार का दिन अमंगलकारी साबित हुआ, जहां देश में अलग-अलग हुए भीषण एक्सीडेंट हादसे मे 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा सोमवार रात 3 बजे के आसपास बेंगलुरु में हुआ, जिसमे तेज रफ़्तार से जा रही एक ऑडी कार सड़क किनारे खड़े खंभे से जा टकराई। जिसके कारण कार में सवार 7 लोगो की मौत हो गई।
यह सड़क हादसा बेंगलुरु के मंगला कल्याणनमटप्पा इलाके में हुआ। दुर्घटना में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 7वें शख्स की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। इस हादसे का शिकार हुई ऑडी Q3 कार तमिलनाडु के होसूर से विधायक के नाम पर ही है।
इस सड़क हादसे में तमिलनाडु की होसुर सीट से डीएमके पार्टी के विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू की मौत हुई है। विधायक ने खुद इस बात की पु्ष्टि करते हुए बताया कि बेटे करुणा सागर और बहू बिंदु की मौत हो गई है।
एक अन्य सड़क हादसा राजस्थान में नागौर के पास श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह हुआ। दूसरा हादसा नागौर जिले में ट्रक और क्रूजर के बीच हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। जहां एक तूफान जीप और ट्रेलर की भिंड़त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जीप में सवार 18 सावारियों में से 11 की मौत हो गई। जबकि 7 गंभीर रुप से घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले लोग मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले थे। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।
नागौर जिले में हादसा होते ही हड़कंप मच गया, घंटों हाइवे पर लंबा जाम लगा रहा। जीप सवार मृतक लोगों के शव बीच सड़क खिलौने की तरह बिखरे पड़े हुए थे। एक्सीडेंट का मंजर इतना भयानक था कि घटनास्थल पर सड़क खून से लाल हो गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को उठाकर नोखा के अस्पातल में भर्ती कराया गया। हालांकि यह एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसकी वजह का फिलहाल कोई पता नहीं चला है।
यह भयानक एक्सीडेंट सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात 5 बजे के आसपास हुआ है। जहां स्पीड में चल रही ऑडी कार बेंगलुरु सिटी के पार कोरमंगला में एक सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें से किसी की जान नहीं बची। बताया जाता है कि मरने वालों में तीन लड़कियां और चार लड़के थे। जिनकी उम्र 20-30 साल के बीच बताई जा रही है।
राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि ऑडी जैसी लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए। वह पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। एक्सीडेंट के बाद कोई नहीं कह पा रहा था कि यह ऑडी है। हादसे की सूचना मिलते ही तब तक अदुगोड़ी पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मी मौके पर तब तक सभी दम तोड़ चुके थे।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऑडी क्यू-3 कार के ड्राइवर शराब के नशे में था। जिस तरह से कार हादसे में सभी यंग लड़के-लड़कियां सवार थे, उसे देखकर लगता है कि यह लोग किसी हाईवे से पार्टी कर लौट रहे थे। रात के कारण सड़क खाली थी, इसलिए कार को तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे। लेकिन इसी बीच कार अचानक एक खंबे में जा टकराई।
No comments:
Post a Comment