बेंगलुरु : कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण लिया फैसला- 16 अगस्त तक बढ़ाया नाइट कर्फ्यू
बंगलूरू में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई पाबंदियों के आदेश जारी किए गए हैं। शहर में नाइट कर्फ्यू बुधवार से 16 अगस्त तक लागू कर दिया गया है यह रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है।
बंगलुरू पुलिस ने बुधवार को शहर में कोविड-19 पाबंदियों के तहत नाइट कर्फ्यू व धारा 144 जैसे कदम उठाए, ताकि बढ़ते संक्रमण पर काबू किया जा सके। पड़ोसी राज्य केरल में नए मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से कर्नाटक में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा डेल्टा वैरिएंट के कारण भी कर्नाटक में मामले बढ़ रहे हैं। धारा 144 के तहत चार से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।
इससे पहले कर्नाटक सरकार ने सभी जिलों के आयुक्तों व उपायुक्तों को अपने जिलों में कोरोना के हालात की समीक्षा करते हुए जरूरत पड़ने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद बंगलूरू के पुलिस कमिश्नर ने यह फैसला किया। राज्य सरकार ने कहा था कि राज्य में कोविड की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यह देखा गया है कि सीमावर्ती राज्यों के साथ-साथ राज्य में कुछ स्थानों पर नए मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है।
बंगलूरू शहर के कई अपार्टमेंट्स को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया क्योंकि कोविड के नए मामले सामने आए हैं। वसंत नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सैयद परवेज इस्माइल एएनआई से चर्चा में कहा कि विदेश यात्रा करने और यात्रा की जानकारी छिपाने के कारण हालत बिगड़ रही है। इसी कारण अपार्टमेंट्स कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो जाते हैं।
दो अगस्त तक, वृहद बंगलूरू महानगर पालिक (बीबीएमपी) के तहत शहर में 108 सक्रिय माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र थे, जबकि एक जुलाई को ये 44 थे। इनमें बढ़ोतरी से साबित होता है कि जुलाई में इनकी संख्या सबसे ज्यादा संख्या बढ़ी। कर्नाटक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि होने लगी। इससे पहले 31 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कोविड दिशानिर्देशों को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया
No comments:
Post a Comment