Tuesday, July 20, 2021

दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्कूल खोलने पर दिया ये बड़ा बयान

कोरोना की वजह से दिल्ली में स्कूलों को बंद हुये 2 साल से ज़्यादा का समय हो चुका है. ऑनलाइन क्लास (online class) के माध्यम ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, लेकिन इस बीच घर पर ऑनलाइन क्लास को लेकर बच्चों के साथ पैरेंटस को भी काफ़ी परेशानिया उठानी पड़ रही है. किसी के पास मोबाइल नहीं है तो किसी का नेटवर्क ख़राब है. किसी को ऑनलाइन क्लास में कुछ समझ नहीं आता तो कोई वर्कशीट को लेकर परेशान है. इन्हीं परेशानियों को समझने और उसके बाद इसके समाधान को लेकर काम करने के लिये दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम यानि पैरेंटस टीचर मीटिंग का आयोजन किया है. इसके ज़रिये घर पर पैरेंट्स और बच्चों को ऑनलाइन क्लास लेने में आ रही परेशानी पर चर्चा की जायेगी.

मनीष ने कहा कि थर्ड वेव को लेकर भी चिंता सता रही है, ऐसे में बच्चे स्कूल में कैसे रहेंगे ये सब देखना भी ज़रूरी होगा. फ़िलहाल इस मामले में रिस्क नहीं लिया जा सकता. इसके साथ ही जब मनीष सिसोदिया से पूछा गया कि एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का भी एक बयान सामने आये हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे देश में बच्चों की इम्युनिटी काफ़ी बेहतर है ऐसे में स्कूल खोल देने चाहिये. इस पर मनीष ने जवाब देते हुये कहा कि हम उनसे भी कंसल्ट करेंगे इस बारे में अगर वो कह रहे हैं तो उनकी बात पर भी विचार करेंगे. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑवरऑल रिस्क तो है. ऐसे में बच्चों की हेल्थ और उनकी सेफ़्टी को देखते हुये इस तरह रिस्क लेना ठीक नहीं है.

इस बीच इस स्कूल में कुछ पैरेंट्स और बच्चों से भी हमने बात की जिसमें पैरेंट्स ने कहा कि सबसे ज़्यादा दिक़्क़त मोबाइल को लेकर हो रही है. घर पर एक ही मोबाइल है जिसको लेकर पैरेंट्स को काम पर जाना होता है ऐसे में बच्चों की ऑनलाइन क्लास नहीं हो पाती है. इसके साथ हा नेटवर्क की भी समस्या रहती है. पैरेंट्स और बच्चों को ही परेशानी नहीं झेलनी पड़ रही है बल्कि टीचर्स ने भी बताया कि सामने पढ़ाने और ऑनलाइन पढ़ाने में काफ़ी अंतर होता है. उतने बेहतर तरीक़े से ऑनलाइन में पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts