डेल्टा प्लस मामलों को लेकर कर्नाटक सरकार बढ़ाएं निगरानी : केंद्र सरकार
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना ने एक बार फिर से करवट बदल ली है जिस बात का डर था वही बात हो गयी अब कोरोना एक नए डेल्टा प्लस वेरिंएट के रूप में उभरकर सामने आया है इसी के डेल्टा प्लस वेरिंएट के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को और भी अधिक सर्तक रहने और भीड़भाड़ रोकने के निर्देश दिए हैं। विशेषकर उन जिलों में जहां डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव राजेश भूषण ने राज्य के मुख्यसचिव को भेजे गए संदेश में कहा कि जो नियंत्रण उपायों भेजे गए है उस पर जल्द से जल्द अमल किया जाए। भीड़ न जमा होने दी जाए और कोविड जांच के साथ टीकाकरण दर बढ़ाई जाए।
कर्नाटक के अलावा, केंद्र की सरकार ने पड़ोसी आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को भी आगाह (सचेत )किया है। राज्यों को यह भी कहा गया है कि वे सकारात्मक मामलों के पर्याप्त नमूने भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) की नामित प्रयोगशालाओं को भेजें। इससे नैदानिक महामारी विज्ञान सहसंबंधों को स्थापित करने में मदद मिलेगी।
राज्य में बीते एक दिन के दौरान कोविड के 4,272 नए मामले सामने आए। अब तक संक्रमित कुल 28,31,026 लोगों में से 26,91,123 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 6,126 लोगों को शनिवार को छुट्टी मिली। 1,05,226 मरीजों का उपचार जारी है। राज्य में कोविड से अब तक कुल 34,654 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 115 मौतों की पुष्टि शनिवार को हुई। राज्य में रिकवरी दर 95.05 फीसदी पहुंची है जबकि पॉजिटिविटी दर 2.58 फीसदी और केस फेटालिटी रेट (सीएफआर) 2.69 फीसदी है।कोरोना के इस रूप से सभी लोग सहमे हुए है।
No comments:
Post a Comment