Wednesday, August 4, 2021

Mumbai Unlock Update : BMC ने जारी की गाइडलाइंस - जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा अब भी बंद

 


महाराष्ट्र में कोरोना के केस कम होने के बाद लॉकडाउन पाबंदियों में छूट देने की घोषणा की गई। वहीं, सरकार की तरफ से गाइडलाइंस जारी करने के बाद BMC ने भी मुंबई के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए ।बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने  सप्ताह में प्रत्येक दिन रात 10 बजे तक मुंबई में सभी दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है और फिल्मों तथा टीवी धारावाहिकों की शूटिंग एवं खेल संबंधित गतिविधियां कायम करने का भी सोमवार को फैसला किया।




नगर निकाय आयुक्त आई एस चहल ने इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किए। हालांकि, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद लोकल ट्रेनों में आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति के बारे में आदेश में कुछ नहीं कहा गया है। आदेश में कहा गया कि BMC की सीमा के अंतर्गत सभी दुकानें और प्रतिष्ठान सप्ताह में हर दिन रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। हालांकि रेस्तरां और होटल शाम 4 बजे तक ही खुल सकेंगे। नगर निकाय ने तैराकी और शारीरिक संपर्क वाले खेलों को छोड़कर अन्य खेलों के आयोजन की भी अनुमति दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts