Thursday, August 5, 2021

Mumbai Unlock Update : धारा 144 के तहत मुंबई में लगा रात 11 से सुबह 5 तक Night कर्फ्यू


मंगलवार को बृहन्मुंबई नगर निगम(BMC) ने  एक स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि धारा 144 (Section 144) के तहत मुंबई में रात 11  बजे  से सुबह 5 बजे तक Night कर्फ्यू लागू रहेगा दिए गए दिशानिर्देशों में BMC ने कहा कि सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन लोगों का एक स्थान पर एकत्रित  होना प्रतिबंधित रहेगा. BMC ने अपने दिशा-निर्देशों में आगे स्पष्ट किया कि दुकानों और प्रतिष्ठानों को हर दिन रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी.




कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन पाबंदियों में छूट देने की घोषणा की गई हालांकि कुछ शहरों में फिलहाल पाबंदिया जारी रखी गई हैं. सरकार की तरफ से दुकानों के खुलने की टाइमिंग में भी परिवर्तन  किया गया है. अब 4 बजे के बजाय  5 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. उद्धव सरकार की तरफ से  गाइडलाइंस जारी करने के बाद BMC ने भी मुंबई के लिए Unlock गाइडलाइंस जारी की. अनलॉक गाइडलाइंस जारी होने के कुछ घंटों बाद ही BMC ने स्पष्टीकरण जारी किया


BMC की तरफ से जारी  गाइडलाइंस-

BMC ने कहा कि मेडिकल स्टोर और केमिस्ट की दुकानें 24 घंटे खुली रह सकती हैं. BMC प्रमुख इकबाल चहल ने मंगलवार को स्पष्टीकरण जारी किया.

BMC ने कहा कि मुंबई में मंगलवार से शाम 4 बजे के बजाय 5 बजे से  रात 10 बजे तक जरूरी और गैर जरूरी दुकानें खुली रहेंगी.

शॉपिंग मॉल्स को फिलहाल बंद रखना होगा.

BMC ने सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों की भी अनुमति दी.

BMC ने भी मुंबई में कोविड-19 मानदंडों का पालन करते हुए फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी है.



उधर, मुंबई में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 363 नए मामले सामने आए और इस दौरान 9 लोगों की जान चली गई. शहर में इस दौरान 438 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. देश की आर्थिक राजधानी में अब कोरोना के 4430 एक्टिव मामले हैं और 7,13,161 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं. यहां 15,920 लोगों की इस जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है.


वहीं, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,126 नए मामले सामने आए और इस दौरान 195 लोगों की जान चली गई. इस अंतराल के दौरान 7,436 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. राज्य में अब 72,810 एक्टिव मामले हैं और संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 63,27,194 हो गया है.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts