Thursday, August 5, 2021

दिल्ली में क्या फिर से लग जायेगा लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिये संकेत




 कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद अधिकतर राज्यों में अनलॉक (Unlock) की शुरुआत कर दी गई है । देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। संभावित तीसरी लहर के  खौफ को देखते हुए सभी राज्य इससे निपटने की तैयारी में लगे  हुए हैं। दिल्ली में भी लॉकडाउन खत्म कर अनलॉक (Delhi Unlock News) शुरू किया जा चुका है। लेकिन केजरीवाल सरकार ने दूसरी लहर को ध्यान मे रखते हुए संभावित तीसरी लहर से  निपटने की तैयारी में जुटी हुई  है। गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने  कहा कि सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने  की तैयारी कर रही है और मरीजों के लिए  37,000 बिस्तरों का  प्रबंध  कर रही है।


इसके साथ ही सत्येंद्र जैन कहा कि अगर संक्रमण की दर फिर से 5 प्रतिशत हो जाती है तो तत्काल लॉकडाउन (Satyendar Jain On Lockdown) लागू किया जाएगा। 'एसोचैम इंडिया' द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित एक सत्र में जैन ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के मरीजों के लिए 37,000 से ज्यादा बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है और दिल्ली सरकार बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी कर रही है ताकि कीमती जिंदगियां बचाई जा सकें।'



स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महामारी की दूसरी लहर के अनुभवों से सीखा है और वह किसी भी संभावित लहर से मुकाबले के लिए कदम उठा रही है तथा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना समेत सभी प्रकार के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रही है।


उन्होंने कहा कि सरकार अधिक से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता, वेंटिलेटर और आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। जैन ने कहा, 'हमने सार्वजनिक रूप से अपने तैयारियों के बारे में बता दिया है। अगर संक्रमण की दर 5 प्रतिशत तक जाती है तो हम बिना देर किये तत्काल लॉकडाउन लागू कर देंगे।'




उन्होंने ट्वीट किया, 'एसोचैम इंडिया के साथ डिजिटल सत्र में भाग लिया और कोविड-19 की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारियों पर चर्चा की। हम अपनी प्रतिक्रिया में अग्र सक्रिय रुख अपनाएंगे. हम बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं और कोविड के लिए 37 हजार बिस्तरों की व्यवस्था कर रहे हैं।'

No comments:

Post a Comment

Popular Posts