Tuesday, September 28, 2021

जींद न्यूज़: तूड़े से भरी ट्रॉली-कार की भिड़ंत मे हुई युवक की मौत

यह हादसा जींद रोड पर सफीदों मोड़ के पास हुआ। तूड़े से भरी ट्रॉली की कार से हुई भिड़ंत मे अमृतसर से लौट रहे परिवार के बेटे की मौत हो गई और उसके माता-पिता व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में एडमिट कराया। शव को  पुलिस ने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज़ कर लिया है ।

Qries

दिल्ली के शिव नगर निवासी कुलबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 26 सितंबर को अपनी कार से जींद के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। कार में उसकी पत्नी कुलवंत कौर, बेटा गुरलीन सिंह (29) व छोटा बेटा दिवनित सिंह भी थे। वह अमृतसर गुरुद्वारा से मत्था टेककर आ रहे थे। कुलबीर सिंह के अनुसार जब वह गोहाना में जींद रोड पर सफीदों मोड़ के पास पहुंचे तो उनके आगे एक ट्रैक्टर जा रहा था, जिसमें तूड़े से भरी ट्रॉली जुड़ी हुई थी। उसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे उनकी गाड़ी तूड़े से भरी ट्रॉली में जा घुसी। इस कारण उसके बड़े बेटे गुरलीन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे, उसकी पत्नी व छोटे बेटे दिवनित सिंह को काफी चोटें आई। राहगीरों ने उन्हें बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। कुलबीर सिंह ने बताया कि ट्रॉली पर कोई सांकेतिक चिह्न या लाइट भी नहीं लगी हुई थी।


जींद रोड पर सड़क हादसा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। युवक के पिता के बयान पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts