Thursday, September 23, 2021

सोनीपत : स्कूल की छत गिरने से 25 से अधिक छात्र घायल

हरियाणा के सोनीपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक स्कूल की छत गिरने से 25 से अधिक छात्र घायल हो गए। खबर मिली है कि छात्र-छात्राओं समेत 3 मजदूर भी मलबे में दब गए। इस हादसे की खबर मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू कर दिया गया। सभी घायलों को पीजीआई अस्पताल में भेजा गया। यह पूरा हादसा सोनीपत के गन्नौर का बताया जा रहा है। यहां गांव बाय रोड पर अचानक से हुई दुर्घटना में लोगों को हिला दिया है और पुलिस को भी राहत कार्य चलाने में कठिनाईओ का सामना करना पड़ा। इसका मुख्य कारण यह था कि छत गिरने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और अभिभावक स्कूल की तरफ दौड़ते भागते पहुंच गए।

Qries

छत गिरने से 25 से ज्यादा छात्र छात्राओं के घायल होने की सूचना मिली है। इनमें से पांच छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज खानपुर के पीजीआई अस्पताल में किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर बच्चों को मामूली चोट आई है लेकिन कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। बता दें कि अब तक किसी की भी मौत की सूचना नहीं मिली है।


पुलिस अभी राहत कार्य में लगी हुई है। पुलिस में भी जानने का प्रयास कर रही है कि मलबे के अंदर फंसे सभी लोगों को निकाला गया है या नहीं। इसके लिए अभिभावकों और स्कूल के शिक्षकों की मदद ली जा रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी छत के गिरने के पीछे का कारण पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहा जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts