Thursday, June 17, 2021

बेंगलुरु : नौकरी के पैसे से गुजारा नहीं हुआ तो इंजीनियर युवती ने बॉयफ्रेंड संग ड्रग्स बेचना किया शुरू - गिरफ्तार

 


बेंगलुरु : बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी कर रही 25 साल की युवती को जब अपना खर्चा निकालने के लिए पैसे कम पड़े तो उसने उसका सही तरिके से रास्ता न निकालकर बल्कि गलत रास्ता चुना वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ड्रग्स तस्करी के धंधे में उतर गई। कहा जाता है कि कानून के हाथ लम्बे होते है कानून से कोई नहीं बच सकता उसी तरह ये लड़की भी कानून के पंजों से नहीं बच सकी और बेंगलुरु में ड्रग्स सप्लाई करने की कोशिश के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ में एक और सहयोगी युवक गिरफ्तार हुआ है, जो अभी मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है।


सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उस आरोपी लड़की का नाम रेणुका आर उर्फ आध्या है। वह 25 साल की है और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले की निवासी है। रेणुका का बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ड्रग्स के धंधे का मुख्य आरोपी है। फिलहाल वह वहां से भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पता चला है कि रेणुका ने चैन्नई  के एक प्राइवेट कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वहीं सिद्धार्थ उसका क्लासमेट था। बाद में वो दोनों आपस में प्यार करने लगे  और वह रिश्ते में आ गए। कॉलेज से निकलने के बाद सिद्धार्थ ड्रग्स तस्करी के धंधे में शामिल हो गया। वहीं रेणुका ने एक प्राइवेट फर्म में नौकरी कर ली। नौकरी के दौरान रेणुका को घर चलाने और परिवार की मदद करने के लिए अपनी सैलरी बहुत कम लगती थी। ऐसे में सिद्धार्थ में गांजा बेचने के व्यापार में शामिल करने का ऑफर देकर और अधिक पैसा कमाने की बात कही।


पुलिस का कहना है कि रेणुका ने अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में मराठाहल्ली इलाके में एक होटल में रूम बुक किया। सिद्धार्थ और उसके सहयोगी गोपाल ने रेणुका को गांजा दिया। वे ओडिशा से विशाखापट्टनम के रास्ते गांजा लेकर आए थे। सिद्धार्थ को पता था कि लॉकडाउन के दौरान शहर में गांजे की डिमांड बहुत अधिक है। उन्होंने रेणुका को सुधांशु के साथ शहर में गांजा सप्लाई करने के लिए भेजा। बिहार का रहने वाला सुधांशु बेंगलुरु के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला आईटीआई पार्क के पास गांजा बेचने की कोशिश कर रही है। 6 जून को सब इंस्पेक्टर एन. शोभा और उनकी टीम ने इनपुट के आधार पर रेणुका और सुधांशु को पकड़ कर गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास 10 पैकेट्स में रखा 2500 ग्राम गांजा जब्त किया। और इसके साथ ही 6500 कैश भी बरामद किया। दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं। तो पुलिस मुख्य आरोपी सिद्धार्थ और गोपाल की तलाश में जुटी हुई है।उन दोनों को ढूंढ़कर पुलिस कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts