Wednesday, July 21, 2021

यूपी : जल्द दिखाई देंगी नई इलेक्ट्रिक बसें - कानपुर आगरा समेत 14 शहरों में किया जाएगा परिचालन



 लखनऊ - कानपुर और आगरा समेत उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाएगा। सूबे के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को 1090 चौराहे पर एसी इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन का मंगल  करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को आरामदायक व सस्ती यात्रा की सुविधा दिए जाने के लिए इन बसों का किराया साधारण बसों के बराबर रखा गया है।



सरकार नगरीय परिवहन सेवाओं को आधुनिक बनाने के साथ ही यात्रियों को सुविधाजनक सफर यात्रा  कराने का  प्रयास तेजी से कर रही है। सरकार की योजना लखनऊ समेत प्रदेश के 14 अन्य प्रमुख शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया  है। इसके लिए नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से कार्य  को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। लखनऊ में इन बसों का एक महीने  के लिए ट्रॉयल शुरू कर दिया गया।   



नगर विकास निदेशालय के संयुक्त सचिव अजीत सिंह ने बताया कि मण्डलायुक्त की बैठक में प्रस्ताव पारित  होने के बाद जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन  शुरु करा दिया जाएगा। अन्य प्रदेशों की तुलना में इनती बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन  करने वाले यूपी प्रथम  राज्य होगा। प्रदेश सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक बसों की परिचालन  की योजना में 965 करोड़ की लागत आई है। ये बसें वातानुकूलित, आरामदायक तथा ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से आज़ाद  होंगी। उन्होने कहा कि लखनऊ, कानपुर, आगरा में 100-100, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन में 50-50, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में 25-25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts