लखनऊ : ताला तोड़कर हुसैन रजा के घर मे हुई लाखों की चोरी
प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे के मुताबिक राज्यमंत्री मोहसिन रजा के रिश्तेदार हुसैन रजा महताब बाग में परिवार सहित रहते हैं। हुसैन रजा पंजाब नेशनल बैंक में अयोध्या मंडल की शाखा में प्रबंधक हैं। शुक्रवार को हुसैन रजा परिवार के साथ चौक के राजा बाजार स्थित पुश्तैनी आवास पर गये थे। रविवार रात को उनके पड़ोसी ने दरवाजे का ताला टूटा देखकर सूचना दी। रजा हुसैन के मुताबिक जब वह घर पहुंचे तो दरवाजों व अलमारियों के ताले टूटे थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने लाखों के नुकसान की बात कहते हुए चोरी के सामान की लिस्ट देने की बात कही है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित हुसैन रजा के घर के पास ही मोहसिन रजा का भी घर है। लेकिन वह इस आवास पर नहीं रहते हैं। हुसैन रजा की पत्नी मोहसिन रजा की रिश्ते में बहन है। पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक टीम चोरों की तलाश में लगा दी गई है। जल्द ही चोरों को दबोच लिया जाएगा।
उधर, काकोरी के पलिया गांव में शनिवार देर रात को अज्ञात चोर दीवार काटकर घर के अंदर अलमारी में रखे 60 हजार रुपये नकदी व दो लाख से अधिक के जेवरात साफ कर ले गये। वारदात की जानकारी रविवार की सुबह हुई। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक पलिया गांव निवासी आसिद अली ने बताया कि परिवारी जनों के साथ वह कमरे में सो रहे थे।
रात करीब 12 बजे लाइट चली गई जिससे कुछ परिवारी जन घर के अंदर पड़ी टीन सेट के नीचे व खुले आंगन में सो गए। इसके बाद अज्ञात चोरों ने घर के पीछे हिस्से की दीवार काटकर कमरे में रखी अलमारी से 60000 व करीब रुपए दो लाख कीमत के ज्वेलरी को चोरी कर ले गए। सुबह होने पर गांव के ही पड़ोसी ने दीवार कटे होने की जानकारी दी जिससे घटना की जानकारी हुई। इस संबंध में इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment