खुशखबरी : दिल्ली से गुरुग्राम के रास्ते हिसार और सिरसा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रिओ के लिए यह खुशखबरी की बात होगी कि रेलवे ने दिल्ली से सिरसा व हिसार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन सिरसा के लिए दिल्ली के तिलक ब्रिज से और हिसार के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी। इसके अतिरिक्त रेलवे ने नांदेड-अम्ब अंदौरा के बीच वाया नई दिल्ली स्टेशन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल भी ट्रेन चलाकर यात्रियों के लिए रास्ता आसान करेगा।
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए तिलकब्रिज-सिरसा के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 04087/04088 तिलकब्रिज-सिरसा-तिलकब्रिज दैनिक पूर्णत आरक्षित स्पेशल होगी। तिलकब्रिज-सिरसा दैनिक स्पेशल 8 अगस्त से प्रतिदिन शाम 5:15 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 04088 सिरसा-तिलकब्रिज दैनिक स्पेशल 9 अगस्त से सिरसा से देर रात 2:35 बजे चलेगी और सुबह 10:15 बजे तिलकब्रिज पहुंचेगी।
मार्ग में यह विशेष ट्रेन शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, पटेल नगर, दिल्ली कैंट, पालम, गुरुग्राम, पटोदी रोड़, रेवाड़ी, कोसली, झारली, चरखी दादरी, भिवानी, भवानी खेड़ा, हांसी, सतरोड़, हिसार, मंडी आदमपुर, भट्टू व डींग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
ट्रेन संख्या 04089/04090 दिल्ली जंक्शन- हिसार -दिल्ली जंक्शन अनारक्षित दैनिक मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 04089 दिल्ली जंक्शन- हिसार अनारक्षित दैनिक मेल एक्सप्रेस 7 अगस्त से दिल्ली जंक्शन से शाम 5 बजे चलेगी और देर रात 10:40 बजे हिसार पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 04090 हिसार -दिल्ली जंक्शन अनारक्षित दैनिक मेल/एक्सप्रेस स्पेशल 8 अगस्त से हिसार से सुबह 5:15 बजे चलेगी व सुबह 10:15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन किशनगंज, विवेकानंदपुरी, दयाबस्ती, शकूरबस्ती, मंगोलपुरी, नांगलोई, मुंडका, घेवरा, बहादुरगढ़, असौंध, रोहदनगर, सांपला, इस्माइला, हरियाणा, खारावाड़, अस्थल बोहर, रोहतक, लाहली (04089 का एकतरफा ठहराव), बामला (04089 का एकतरफा ठहराव), भिवानी सिटी (04089 का एकतरफा ठहराव), भिवानी, बबानी खेडा, जिताखेड़ी (04089 का एकतरफा ठहराव), हांसी तथा सतरोड़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 05427 नांदेड-अम्ब अंदौरा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को नांदेड से पूर्वाह्न 11:05 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 05428 अम्ब अंदौरा-नांदेड साप्ताहिक स्पेशल 5 अगस्त से प्रत्येक बृहस्पतिवार को दोपहर 3:10 बजे चलेगी।
मार्ग में पूर्णा, हिंगोली डेक्कन, वासिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अम्बाला कैंट, चंडीगढ़, साहिबजादा अजित सिहं नगर, मोरिंडा, रूपनगर, आनन्दपुर साहिब, नंगलडैम तथा ऊना हिमाचल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
No comments:
Post a Comment