Sunday, August 29, 2021

CNG-PNG Price : दिल्ली NCR समेत देश भर में बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम

पेट्रोल-डीजल के महंगे दाम से जूझ रहे लोगों को अब गैस (Natural Gas) के लिए भी ज्यादा कीमत चुकाना पड़ेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के भाव बढ़ा दिए हैं। आईजीएल ने राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ा दी है। रविवार 29 अगस्त 2021 को सुबह 6 बजे से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमतों को संशोधित किया है। IGL ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 45.20 रुपये की बढ़ोतरी की, जबकि पीएनजी के भाव में 30.91 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) की बढ़ोतरी हुई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का भाव अब 50.90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इसी तरह इन शहरों में पीएनजी का भाव 30.86 रुपये प्रति एससीएम हो गया है।



देश के अलग-अलग शहरों में 29 अगस्त 2021 से सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं। IGL की नई कीमत आज सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो चुकी है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट कर सीएनजी और पीएनजी के बढ़े हुए रेट के बारे में जानकारी दी है। दिल्ली में सीएनजी 45.20 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि पीएनजी 29.61 रुपये से बढ़कर 30.86 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (standard cubic meter) हो गई है।


IGL ने दिल्ली में सीएनजी के दाम में 90 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है, जिसके बाद में अब सीएनजी की कीमत 45.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, वहीं, पीएनजी के भाव में 1.25 रुपये की वृद्धि की गई है। दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी आईजीएल ने कहा है कि नेचुरल गैस के भाव में हुई वृद्धि के कारण उसे खुदरा ग्राहकों को बेचे जाने वाले सीएनजी पीएनजी गैस की कीमत में वृद्धि करने पर मजबूर होना पड़ा है।


दिल्ली में सीएनजी का भाव 45.20 रुपये प्रति किलो हुआ


दिल्ली में पीएनजी का भाव 30.91 रुपये प्रति एससीएम हुआ


नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 50.90 रुपये प्रति किलो मिलेगा


नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी 30.86 रुपये प्रति एससीएम मिलेगा


गुरुग्राम में पीएनजी का भाव 29.10 रुपये प्रति एससीएम हुआ


रेवाड़ी में पीएनजी का भाव 29.71 प्रति एससीएम हुआ


मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी अब 58.15 रुपये प्रति किलो मिलेगा


मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी 33.92 रुपये प्रति एससीएम मिलेगा


उत्तर प्रदेश के कानपुर फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी के भाव 61.40 रुपये प्रति किलो होंगे


इसी तरह राजस्थान के अजमेर पाली और राजसमंद में सीएनजी की कीमत 59.80 रुपये प्रति किलो होगी


हरियाणा के करनाल में पीएनजी के भाव 29.71 रुपये प्रति किलो होंगे


करनाल में सीएनजी के भाव अब 52.30 रुपये प्रति किलो होंगे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts