Wednesday, July 21, 2021

बेंगलुरु : डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर 13.5 लाख रुपये ठगे - 3 गिरफ्तार

 

बेंगलुरु क्राइम : एक डेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट होने वालों में 2 महिलाए हैं। पीड़ित से आरोपियों ने डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती की थी और फिर उसे झांसे में लेकर ठगी की गई। डेटिंग ऐप पर हुई दोस्ती की आड़ में एक्सपोर्ट हाउस में काम करने वाले एक शख्स से 13 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। यह पैसा दवाई बनाने में इस्तेमाल सामान को भारत से आयात कराने की आड़ में लिया गया। पीड़ित से पहले दोस्ती करते थे फिर उन्हें झांसे में लेकर ठग लिया जाता था ।




 एक पीड़ित को जब अपने ठगे जाने का अहसास हुआ तब उन्होंने इसकी शिकायत ख्याला थाने में की। पुलिस ने बेंगलुरु जाकर दो लड़कियों समेत तीन मुलजिमों को धर-दबोचा। इनमें दो नाइजीरिया के रहने वाले हैं। वेस्ट दिल्ली की डीसीपी उर्विजा गोयल ने बताया कि मामले में सब-इंस्पेक्टर नवीन, हवलदार ईश्वर और अन्य की टीम ने बेंगलुरु जाकर तीन आरोपियों को धर-दबोच लिया । पुलिस ने बताया कि ख्याला इलाके में रहने वाले नौकरीपेशा पीड़ित ने शिकायत करके बताया कि उससे 13 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए गए। उसकी दोस्ती एक डेटिंग ऐप पर एक लड़की से हुई थी।



 उसने बताया कि वह अमेरिका की एक फॉर्मा कंपनी में है और दवाई बनाती हैं। इसके लिए जटोबा सीड्स की जरूरत पड़ती रहती है। हम भारत से अक्सर इसे इंपोर्ट करते रहते हैं। क्योंकि, अब तुम मेरे गहरे दोस्त बन गए हो। इसलिए तुम चाहे तो इसमें तुम्हें लाखों रुपये की कमाई हो सकती है। लड़की ने अपनी बातों के जाल में फंसाकर पीड़ित से 13 लाख 50 हजार रुपये का सामान पर्चेज करा दिया। इसके बाद जब दूसरी ओर से रिस्पॉन्स मिलना बंद हो गया। तब पीड़ित को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने इसकी शिकायत पुलिस में की थी ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts