Friday, July 23, 2021

दिल्ली : सोमवार से लगातार बरसेंगे बादल - जानें कैसा होगा मौसम का हाल


अब गर्मी से दिल्ली वालों को राहत मिल चुकी है। इस हफ्ते मॉनसून के प्रभाव में खूब बारिश हुई। लेकिन बारिश की गति पिछले दो दिनों से धीमी हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में सोमवार से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। लेकिन शुक्रवार को दिल्ली  में हल्की बारिश होगी। वीकेंड पर दिल्ली में धीमी बारिश होगी, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके बाद भयंकर बारिश हो सकती है। मॉनसून की एंट्री भले ही दिल्ली में देरी से हुई हो, लेकिन अभी तक यहां उचित बारिश हो चुकी है।  अब तक दिल्ली में 248 मिमी बारिश हुई है।


मौसम विभाग ने कहा, गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश हुई, रविवार तक राजधानी में ऐसी ही बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी और गरज के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी और तेज हवाएं शुक्रवार तक जारी रहेंगी।


गुरुवार को, सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी ( जहां तापमान की समीक्षा की जाती है) ने अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य माना जाता है, और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य तापमान के बराबर है। दिल्ली में मॉनसून की दस्तक देरी से हुई। बारिश की धीमी शुरुआत के बावजूद भी दिल्ली ने अपनी बारिश के घाटे को पूरा कर लिया है और लगभगल 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की है। 1 जून से 22 जुलाई तक आमतौर पर 199 मिमी बारिश दर्ज की जाती थी लेकिन इस बार दिल्ली में 248 ममी बारिश अभी तक दर्ज की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts