Thursday, August 26, 2021

कानपुर: युवाओं से गुलजार होने वाला जेड स्क्वायर मॉल किया सील - कर्मचारियों को निकाला बाहर


 

जेड स्क्वायर मॉल यह शहर का सबसे बड़ा मॉल है। कानपुर के जेड स्क्वायर मॉल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संडे कर्फ्यू हटने से युवाओं से गुलजार होने वाला बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल में ताला लग गया है। बुधवार सुबह जेड स्क्वायर को सील कर दिया गया है । मौक़े पर पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ सीलिंग की कार्यवाही की है। शापिंग मॉल पर कुल 26.50 करोड़ टैक्स बकाया है। मॉल पर 14 करोड़ गृहकर और 12.50 करोड़ जलकर-सीवरकर बकाया है। अचानक हुई कार्यवाही से मॉल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मॉल के सभी गेटों को सील कर दिया गया है और कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए एक गेट को खुला छोड़ा गया है।  बाकि अन्य लोगो की एंट्री पर भी रोक लगा दी गयी है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के आदेश पर जब नगर निगम और पुलिस की टीम मॉल को सील करने पहुंची तब वहां काम करने वाले कई कर्मचारी आ चुके थे।



 टीम ने सीलिंग की कार्रवाई से पहले सभी को बाहर निकाला। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने बताया कि मॉल पर 14 करोड़ गृहकर और 12.50 करोड़ जलकर बकाया है। कई बार नोटिस दिए जाने पर भी जब टैक्स जमा नहीं किया गया तो नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत सीलिंग की कार्रवाई की गई है। यदि जमा नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता और प्रवर्तन के अधिकारी मौजूद रहे। 

एक जनवरी को भी मॉल को सील किया गया था। तब महापौर प्रमिला पांडेय ने मौके पर जाकर खुद ताला डाला था। उस वक्त एक करोड़ रुपए देने पर ताला खोला गया था। तब भी करोड़ों रुपए टैक्स बाकी था।


जलकल के जीएम नीरज गौड़ ने बताया कि 12.50 करोड़ जल और सीवर कर बकाया है। अगर दो दिन के भीतर मॉल प्रशासन ने कर जमा नहीं किया तो मॉल के भीतर पानी की सप्लाई और सीवर की लाइन बंद कर दी जाएगी।


मॉल के अंदर देशी और विदेशी ब्रांडों के कपड़े एवं अन्य सामानों की दुकानें, रेस्टोरेंट और मल्टीप्लेक्स हैं। रोजाना शहर के तकरीबन 10 हजार लोग मॉल में शॉपिंग, पार्टी या फिल्म देखने के लिए आते हैं।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts