Thursday, August 26, 2021

Gold-Silver Rates Today : सोना सस्ता तो चांदी की कीमतें बढ़ी - जानें आज के भाव

जयपुर सर्राफा कमेटी की तरफ से जारी किये गए भावों के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमतों में 250 रुपये की गिरावट रही । आज 24 कैरेट सोना का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं, 22 कैरेट सोना की कीमत 46,200 रुपये,18 कैरेट की कीमत 37,500 रुपये और 14 कैरेट 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। आज सोने का भाव कल की तुलना मे 250 रुपये गिरा । चांदी कीमतों में आज मामूली गिरावट देखने को मिली। जयपुर में आज चांदी रिफाइन 65,350 रुपये प्रति किलो रही।



अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव का असर वैश्विक बाजार पर है। खासतौर पर एशिया का बाजार इससे प्रभावित हुआ है। शेयर बाजार के साथ कीमती धातुओं में निवेश में भी हलचल बनी हुई है। निवेशकों में ठहराव का सीधा असर कीमतों पर है।



राजे-रजवाड़ों के शहर जयपुर में सोना-चांदी के दामों में हर दिन उठा-पटक होती रहती है। औद्योगिक मांग में अप्रत्याशित गिरावट का असर बाजार पर है। एशिया के राजनैतिक हालातों में स्थिरता आने के बाद कीमती धातुओं इजाफा संभव है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts