Monday, August 30, 2021

Mumbai : एक हफ्ते में मिले 40 बच्चे कोरोना संक्रमित - क्या तीसरी लहर की है आहट?


मुंबई में एक हफ्ते के अंदर 40 से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। पहले बायकला के सेंट जोसेफ अनाथ आश्रम की 22 बच्चियां कोरोना से संक्रमित हुईं और फिर मानखुर्द में चेंबुर चिल्ड्रन होम में रविवार को 18 बच्चे संक्रमित हुए, जिनकी उम्र 10-18 साल के बीच है। इस होम में कुल 102 बच्चे रहते हैं। चिल्ड्रन होम के गेट को बंद कर दिया है। नन्हे बच्चे इसी के अंदर बने घरों में बंद है। ऐसे मे लोगो का सवाल उठ रहा है कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई महानगर पालिका की तैयारी कैसी है?



महाराष्ट्र बाल चिकित्सा टास्क फोर्स के सदस्य बकुल पारेख का कहना है कि तीसरी लहर अब तक आई नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों में संक्रमण होना इसका संकेत नहीं है। लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना मास्क के हर जगह जा रहे हैं, जो संक्रमण को फैला सकता है। बच्चों में जो संक्रमण फैल रहा है, वह बड़े ही फैला रहे हैं, क्योंकि वह अब सतर्क नहीं हैं। कई लोग टीकाकरण में विश्वास भी नहीं रखते। 


तैयारी कितनी हुई है इस बारे में पूछने पर बकुल पारेख ने कहा कि हर अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं कई स्कूल की टीचरें आंगनवाड़ी महिलाओं को भी लोगों को जागरूक करने की खास ट्रेनिंग दी गई है। मुंबई के महानगर पालिका के अस्पतालों में और कोविड केंद्रों में बच्चों के लिए तैयारी रखी गई है। बीएमसी अधिकारियों से जब तैयारी के बारे मे पूछा गया तो उनका कहना है कि तैयारी हर एक अस्पताल और कोविड केंद्र में की गई है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts