Thursday, August 12, 2021

हरियाणा : मां की बीमा पॉलिसी को लेकर दो भाइयों में विवाद - एक ने दूसरे को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा


हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव रोहट मे मां की बीमा पॉलिसी को लेकर दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया और उसके बाद एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू मरकर मौत के घाट उतर दिया । यह घटना रिश्तों को शर्मिंदगी कर देने वाला मामला सामने आया है । पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



जानकारी के अनुसार, गांव रोहट में बीमा पॉलिसी के कागजात राजेश नाम के युवक के पास रखे थे और मनजीत नाम के युवक ने (जो कि राजेश का भाई था) दस्‍तावेज को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। मनजीत ने राजेश से मां के जीवन बीमा के कागजात मांगे, लेकिन उसने कागजात देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया और मनजीत ने चाकू से राजेश पर हमला कर दिया।


घायल अवस्था में राजेश को हॉस्पिटल में लाया गया। मनजीत ने पहले हत्या का आरोप अपने जीजा पर लगाया। पुलिस जांच में वह फंस गया और खुद मीडिया के कैमरे के सामने कबूल किया कि उसने जीवन बीमा के कागजात के लिए अपने भाई को मौत के घाट उतारा है।



सदर थाना प्रभारी वजीर सिंह रेढू ने बताया कि गांव रोहट में मनजीत नाम के युवक ने अपने भाई राजेश नाम के युवक पर चाकू से हमला किया था। दोनों भाइयों में मां की जीवन बीमा पॉलिसी के कागजातों को लेकर विवाद हुआ था। चाकू से हमला करने के बाद राजेश की मौत हो गई है। पहले मनजीत ने अपने जीजा पर आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि मनजीत ने ही अपने भाई राजेश को मौत के घाट उतारा है। फिलहाल आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts